
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सोमवार को मोनाड विश्वविद्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज बड़ौदा हिन्दुआन में अध्ययनरत् कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 120 छात्र एवं छात्राओं को प्राधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र कुमार एवं उप-प्रधानाचार्य डॉ० जया मिश्रा की देखरेख में विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० एम जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डीपी सिंह, उपकुलपति प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति रोहित शर्मा ने विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का समन्वयन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के संकायाध्यक्ष विकास त्यागी ने किया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और उनमें पढ़ाए जाने वाले विषयों की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने वि०वि० के मूट कोर्ट व लॉ लाइब्रेरी, केंद्रीय पुस्तकालय और आईटी कार्यालय, फैशन डिजाइन और ललित कला, फार्मेसी लैब व हर्बल गार्डन, इलेक्ट्रिकल लैब, रसायन विज्ञान लैब, जीव विज्ञान लैब, भौतिकी प्रयोगशाला सहित कक्षाओं एवं खेल मैदान का भ्रमण कर उच्च शिक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिसके बाद बच्चों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए।

इस मौके पर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की प्रशंसा की और बताया कि विश्वविद्यालय का परिवेश उच्च शिक्षा हेतु छात्रों के अनुकूल है तथा विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व से ही छात्रों के हित में अनेक योजनायें चलाकर सैंकड़ों छात्रों को लाभ पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के चैतन्य गुप्ता, अमित कुमार, मौहम्मद आमिर, नेहा रानी, शैली निगम, राघवेन्द्र कुमार, डॉ० विशाल वशिष्ठ, राजीव कुमार, मनोज सैनी, पुष्पदेव शर्मा, अंकुर सिंह, ममतेश सोलंकी, पायल गर्ग, बबीता माथुर एवं रवि आदि के साथ मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी एवं बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे।
