
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के रेलवे रोड का शनिवार को खुल गया है। फाटक खुलने से इस रोड से आवगमन करने वाले लोगो ने राहत की सांस ली।

नगर के रेलवे रोड के रेलवे फाटक पर आवश्यक मरम्मत का कार्य चल रहा था जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने 09 से 11 अक्टूबर तक रेलवे फाटक को बंद कर दिया था। इससे पूर्व रेलवे प्रशासन ने समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से लोगों को तीन दिन फाटक बंद रहने की जानकारी पहले ही दे दी थी लेकिन, बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को जानकारी के अभाव के कारण मौके पर आकर वापस लौटना पड़ रहा था।

वहीं इसी रोड से जुड़े कई मोहल्ले के लोगों को भी अपने गंतव्य तक जाने के लिए समस्याएं झेलनी पड़ी और उन्हें लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्तों से अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। अब शनिवार को रेलवे फाटक खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है इस रोड पर यातयात पहले की तरह सुचारू हो गया है।


