
धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) थाना धौलाना क्षेत्रांगत रजवाहे में सोमवार को राहगीरों ने एक युवक का शव तैरता हुआ देखा। शव को देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक थाना धौलाना क्षेत्र के ग्रामदेहरा स्थित रजवाहे में सोमवार को राहगीरों ने शव तैरता हुआ देखा। शव को देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अगला मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतक की जब से एक ठेकेदार का कार्ड मिला है। जिस पर ईश्वर नाम लिखा हुआ है। युवक की मौत किन कारणों से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
