
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार को राधे के दीवानों की टोली ने नगर में 63वीं प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी नगर के राधा कृष्ण मंदिर मंडी से चलकर जवाहर बाजार, गाँधी रोड, कृष्ण गंज, बस अड्डा होते हुए ग्राम खेड़ा मे रत्नलाल के मकान पर समापन हुई और इस दौरान भक्तों ने रास्ते मे जगह जगह फूल बरसाकर प्रभात फेरी का स्वागत किया।

प्रभात फेरी में महेन्दर चाचा ,घनेश किताब वाले, विकास दास, सुनीता,ललित मास्टर, राकेश मास्टर, विनोद अग्रवाल, प्रेमप्रकाश, कृष्णा, सुनीता, लक्ष्मी, रानी, रजनी, मोनिका, सुधीर शर्मा, सुमित, गायक अमित शर्मा, श्याम लाल, सुरेश, सूरज, आदेश, प्रदीप, मनोज, कूम्रपाल, अमर पाल ,धर्मपाल, ममता, काजल, मुन्नी, शिवानी, महिपाल, माधव के अलावा दर्जनों भक्त मौजूद रहे।
