
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) 31 दिसंबर की रात पिलखुवा पुलिस ने लोगो की सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े प्रबंध किए। इसी कड़ी में पूरी रात पुलिस सड़को पर दौड़ती रही। थाना पिलखुवा प्रभारी रघुराज सिंह अपनी टीम के साथ पूरी रात यहां से वहां गश्त करते रहे। मंगलवार की रात जैसे ही 12 बजे तो नववर्ष 2025 का नगरवासियों ने दिल खोलकर शांतिपूर्ण तरीके से जोरदार स्वागत किया।

जगह-जगह जश्न मनाया गया। नए आल पर लोगो के साथ कोई घटना न घटे और लोग सुरक्षित रह सके इसके लिए पिलखुवा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। रात भर पुलिस टीम नगर के मुख्य रास्तों व मोहल्लों में गश्त करती रही। इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा नजर रखी गई। जगह-जगह पर पुलिस द्वारा पिकेट लगाकर संदिग्ध वाहन और लोगों की जांच की गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि लोगो की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र में पिलखुवा पुलिस सतर्क रही और इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले, संदिग्ध लोगों पर अपनी विशेष नजर रही। मुख्य बाजारों के साथ साथ गली मोहल्लों में भी पुलिस टीम रात भर गश्त करती रही।


