
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद, ओजस्विनी के द्वारा किड्स अहेड कार्यक्रम वार्ड नंबर 16 के आदर्श नगर में स्थित सिद्धेश्वर मंदिर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथि वार्ड सभासद सुनीता सिरोही, सभासद वरुण शर्मा द्वारा बच्चों को प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश महामंत्री गौरव राघव ने बताया कि वार्ड में हुई प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य संदेश स्वरूप बच्चे भगवान गणेश के बारे में जानेंगे क्योंकि सभी देवों में सबसे पहले गणेश पूजा की जाती है अर्थात ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान गणेश ने अपने माता-पिता की पूजा की मंचसीन अतिथियों ने बच्चों को संदेश रूप बताया कि अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष सुनीता, जिला अध्यक्ष पवन तोमर, जिला महामंत्री योगेंद्र इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
