
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
भारत विकास रत्न शाखा द्वारा शुक्रवार को भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। जिसमे दर्शन स्कूल, वेद क्रेटिव स्कूल, डीएवी स्कूल, रामानुज दयाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल, तृप्ति पब्लिक स्कूल, रूपवती इंटर कॉलेज के 850 छात्रों ने भाग लिया। दूसरे चरण की परीक्षा 2 अगस्त को की जाएगी।

इस मौके पर शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल, शाखा सचिव रेखा गोयल, महिला संयोजिका शैली गोयल,
विपिन अग्रवाल, पवन मांगलिक, राम भूषण गोयल, संजीव कुमार गर्ग, राकेश सिंघल, नितिन गुप्ता, विशन दयाल, पीयूष गोयल, सुशील सिंघल, हरीश गोयल, सुशील अग्रवाल, विनय कुमार, सुशील मित्तल, धनेश अग्रवाल, पंकज गोयल, अंकुर मित्तल, रश्मि गुप्ता, शेफाली गुप्ता सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

