पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) अश्लीलता करते हुए एक युवक युवती को आने जाने वाले राहगीरों व आसपास के कुछ लोगों ने पकड़ लिया। और युवक की धुनाई कर दी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और कोतवाली ले आई।


जानकारी के मुताबिक एक मोहल्ले के रहने वाले युवक का पास के ही थाना क्षेत्र के एक कस्बा की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की दोपहर को वह दोनों परतापुर रोड पर एक पानी की टंकी के नीचे बैठकर अश्लीलता कर रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने जब यह देखा तो, उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने युवक की धुनाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से उसे बचाया और हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।


इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि युवक युवती बालिग हैं, किसी के द्वारा कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/7v4g