पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) मंगलवार को नवोदय युवा समिति द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से एक स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका वर्मा ने प्राप्त किया!


विद्यालय के प्रधानाचार्य तुषार तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता में मानवी, दीपिका, अक्षरा ,आशु, राधिका वर्मा ,इकरा , तनिष्क ,नीरज हर्षित ,निशांत ,प्रशांत ,देव शर्मा रूद्र तोमर आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया। अतिथि डोली कर्दमवाल ने कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में सुमन ठाकुर प्रियंका राठौर , महेंद्र सिंह,राम अवतार वर्मा,संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/d2dz