
गाजियाबाद । (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जी हां अब
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस खुद लोगों के घर पहुंचकर उनका वेरिफिकेशन करेगी। जरूरी दस्तावेज लेकर मौके पर ही व्यक्ति के हस्ताक्षर कराए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी बीट कॉन्स्टेबल को दी गई है। इससे लोगों का समय बचेगा।

पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट कार्यालय से संबंधित थाने में पुलिस वेरिफिकेशन भेजा जाता है। जिसमें व्यक्ति के आपराधिक इतिहास समेत अन्य की जानकारी मांगी जाती है।

पहले क्या था नियम?
अब से पहले नियम था कि पुलिसकर्मी व्यक्ति को कॉल कर थाने बुलाता था। थाने जाकर व्यक्ति को अपने दस्तावेज, फोटो आदि देने हाेते थे। ऐसे में उनका समय भी खराब होता था, लेकिन पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में अब इस प्रणाली को बदला गया है।
प्रत्येक बीट कॉन्स्टेबल को पासपोर्ट वेरिफिकेशन घर जाकर कराने की जिम्मेदारी दी गई है। बीट कॉन्स्टेबल थाने से वेरिफिकेशन लेकर व्यक्ति के घर जाएंगे तो हाथों-हाथ वेरिफाई कर थाने में दस्तावेज जमा करेंगे। मोदीनगर सर्किल में यह कार्य शुरू भी हो गया है।
पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर अवैध उगाही के लगते थे आरोप
थाने में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से अवैध उगाही के भी आरोप लगते थे। इस तरह के कई मामले सामने आए थे। जिसमें वेरिफिकेशन के नाम पर 500 या 1000 रुपये लिए जाते थे। अब घर जाकर वेरिफिकेशन में यह अवैध उगाही भी कम होगी। लोगों को राहत मिलेगी। चर्चा है कि इसको लेकर पिछले दिनों पुलिस की क्राइम बैठक में भी विचार हुआ था।
