
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) दिन निकलते ही घर से बाहर निकली मासूम संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अचानक लापता हो गई जिसके बाद पुलिस ने केवल एक घंटे में ही मासूम को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। लापता हुई मासूम को सकुशल देख परिजनों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कोतवाली पिलखुवा पुलिस का आभार जताया।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह तकरीबन सात बजे के करीब सूचना मिली कि ग्राम खेड़ा निवासी नरेश की पांच वर्षीय पुत्री खुशी घर से बाहर निकल गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हाईवे स्थित श्रीराम हॉस्पिटल के सामने से सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है।
