
धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) धौलाना के मैन बस स्टैंड पर फैल रहे अतिक्रमण पर लगाम कसने के उद्देश्य से धौलाना पुलिस द्वारा बुधवार को फैले अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। और चेतावनी दी ही कि दुबारा अगर सड़क पर अतिक्रमण फैलाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही पुलिस की कार्यवाही को देख अतिक्रमण कारियों में अफरा तफरी मच गई।


थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि कस्बा के मैन बस स्टैंड पर बेहिसाब फैल रहे अतिक्रमण की शिकायत लगातार आ रही थी। जिसके बाद बुधवार को अतिक्रमण पर लगाम कसने हेतु पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।
