
धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) शासन परिषदीय स्कूलों की सूरत नवोदय विद्यालय के तर्ज पर सुधारने की दिशा में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में पीएम-श्री योजना के दूसरे चरण में धौलाना ब्लॉक क्षेत्र के बझेड़ा कलां कम्पोजिट विद्यालय को चयनित किया गया है ताकि विद्यालय को आधुनिक और बेहतर शिक्षा का वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बझेड़ा कलां में सोमवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नदीम प्रधान,खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स मौजूद रहे।

इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। ऐसे में बच्चों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नदीम चौधरी ने कहा अब पीएम-श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के अनुसार पढ़ाई होगी। गांव में बने इस विद्यालय को माडर्न तरीके से अपग्रेड किया जाएगा,ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके और उनके समग्र विकास में सहारा मिले। साथी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र पूरे गांव सहित देश का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में प्रधान अध्यापिका ऋचा सिंह, मौ0 अकरम मिर्जा, वंदना रानी सहित समस्त विद्यालय का स्टाफ तथा ग्रामीण मौजूद रहे।




