
दिल्ली। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के पात्र परिवारों को आवासीय सुविधा का लाभ प्रदान करने के लिए सर्वे की प्रक्रिया को पूरा करवाया जा रहा है। यदि आप अभी तक इस योजना के माध्यम से सर्वे पूरा नहीं करवा पाए हैं तो अभी आपके पास सर्वे करवाने का अवसर है इसलिए आपको इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने से चूकना नहीं है।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत सर्वे के लिए भारत सरकार के द्वारा अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है और अब एक बार फिर से जो व्यक्ति पीएम आवास योजना के अंतर्गत सर्वे नहीं कर पाए हैं वह वर्तमान में सर्वे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। यदि आप भी इस योजना के तहत सर्वे करवाना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत यह सर्वे का कार्य पंचायत में पंचायत सचिव रोजगार सहायक एवं आवास मित्र सहित अनेक कर्मियों के माध्यम से करवाया जा रहा है। सरकार द्वारा यह सर्वे की कार्य को किसी उद्देश्य के साथ पूरा करवाया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों की पहचान की जा सके ताकि उनको आवासीय सुविधा का लाभ प्रदान किया जा सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई अभी तक की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है क्योंकि इस योजना के माध्यम से करोड़ परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है और यह कार्य आज भी सफलतापूर्वक किया जा रहा है। अगर आपको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है तो निश्चित ही अब आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे करवाना चाहिए।

जो भी व्यक्ति पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सर्वे की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं तो ऐसा करने पर उनकी पात्रता की जांच हो जाएगी और अगर आप सर्वे के माध्यम से पात्र पाए जाते हैं तो निश्चित ही आप इस योजना का आवेदन कर सकेंगे और फिर आपको भी इस योजना के अंतर्गत लाभ मिल जाएगा और आपका भी अपना आवास का निर्माण हो जाएगा।
पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे कैसे करें?
जिन व्यक्तियों ने पीएम आवास योजना का सर्वे नहीं किया है वह निम्न स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं :-
- सबसे पहले तो आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद awaasplus app को डाउनलोड करना होगा।
- अब ऐप ओपन करके आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करके केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें और पिन सेट करें।
- उसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- अब आपको जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करना है और अपलोड करना है।
- इसके बाद आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन पूरा कर लें।