
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नगर के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में गुरुवार को जनपद स्तरीय क्विज, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जनसाधारण में जागरूकता पैदा करना था।

आयोजित कार्यक्रम में जनपद हापुड़ की जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 विनीता ने कहा कि आज यातायात के नियमों की सभी को जानकारी होना और इस पर अमल करना आज की प्राथमिकता है। अखबारों के माध्यम से ज्ञात होता है कि हजारों लोग प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। हम दोपहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन यातायात के नियमों का पूर्णतया पालन करें।
कार्यक्रम के जनपदीय नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य विकास ने कहा कि आज देश के सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज बड़ौदा हिन्दूवान के प्रधानाचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने भी बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया।

आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समरजीत सिंह, प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार गर्ग और राजकीय इंटर कॉलेज की उप प्रधानाचार्य जया मिश्रा भी उपस्थित रही।



