
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के प्रेमवती देवी मारवाड़ कन्या इण्टर कॉलेज में हरियाली तीज के अवसर पर छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी लगायी एवं कॉलेज की अध्यापिकाओं प्रीति, अंशिका, आभा प्रमिला, मोनिका के द्वारा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जूनियर में प्रथम मंतषा, द्वितीय आयशा एवं तृतीय मुबशशिरा एवं सीनीयर वर्ग प्रथम मुनिरा, द्वितीय मन्तषा पुत्री सिकन्दर एवं तृतीय शिफा व अक्सा को बधाई दी।

इस मौके पर कॉलेज के प्रबन्धक राजीव कुमारकंसल, प्रधानाचार्या रजनेश मित्तल ने सभी स्टाफ एवं छात्राओं को तीज की बधाई दी एवं उन्होने कहा कि आगे भी सभी स्टाफ एवं छात्राओं को अपनी संस्कृति व त्योहारों के प्रति रुचि बनाये रखना चाहिए।
