
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) स्थानीय पुलिस ने पिंजरे में बंद 400 तोता बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनिता चौहान ने बताया कि पीएफए आर्गेनाइजेशन से जुड़े गाजियाबाद राजनगर निवासी व एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी कि जिला रामपुर के बिलासपुर गेट सराय जहांगीर निवासी तौफीक खान व उसका भाई पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला अशोक निवासी शकील खान अपने गुर्गे के हाथ हरे तोता रामपुर से मुंबई भेज रहा है। पहले वह रामपुर से बस द्वारा जयपुर और उसके बाद जयपुर से मुंबई जाएंगे।

जहां से उन्हें गाजियाबाद के विजयनगर निवासी वन्य जीव तस्कर रवि भटनागर उर्फ तमंचा ने मुंबई अपने अड्डे पर मंगाया है। सूचना मिली कि तोता तस्कर एक बस से जयपुर जा रहे है और इस कार्य में बस के कंडक्टर व ड्राइवर व बस का मालिक रिंकू की मिलीभगत से यह काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छिजारसी टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर बस का इंतजार करने लगी। बस के वहां पहुंचते ही पुलिस ने बस की छत पर रखे चार पिंजरों में डबल पार्टीशन में हरे तोतों को भरा हुआ था, जो अधिकतर घायल अवस्था में मिले।

ड्राइवर से जानकारी के बाद पुलिस ने बस में सवार जिला रामपुर के थाना मोंट गांव कोली निवासी शेखर व मुरादाबाद पीतल नगरी की कच्ची बस्ती निवासी विक्की को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद बस कंडक्टर राजस्थान के भरतपुर तहसील उव्वास गांव खालुआ निवासी मोहसिन व ड्राइवर लियाकत को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इसमें तौफीक खान व शकील खान पर गाजियाबाद के थाना कौशांबी में आर्म्स एक्ट वन्य जीव प्राणी संरक्षण अधिनियम का मुकदमा मे दर्ज है और इन पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित है।

