
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) स्थानीय पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में वारंटी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा वारंटी सोनू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बझेड़ा खुर्द थाना पिलखुवा जनपद हापुड़, पिंकी पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम अहमदपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार दोनों वारंटीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
