
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) उत्तर प्रदेश पुलिस 23 नवंबर को अपने लिए गौरवशाली दिन के रूप में मनाती है। इस दिन पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज को फहराया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस दिवस के अवसर पर पिलखुवा पुलिस ने कोतवाली प्रांगण में पुलिस ध्वज फहराया।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने पिलखुवा कोतवाली में तैनात समस्त पुलिसकर्मियों को यूपी के डीजीपी का संदेश पढ़कर सुनाया एवं उन्होंने कहा कि ध्वज कर्तव्य का पाठ, मूल्यों के लिए संघर्ष और समर्पण को सिखाता है। पुलिस समाज में बुराई को दंडित कराने और अच्छाई जीवित रखने के लिए काम करती है। उन्होंने समस्त पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया।




