
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) स्थानीय पुलिस द्वारा बैंको के आसपास संदिग्ध लोगों व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतु अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा चैकिंग होता देख यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और दूर से ही उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया। वही यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की पुलिस ने क्लास लगाई और यातायात नियमों को पालन करने की सख्त हिदायत दी।

एसएसआई इजहारुल इस्लाम ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा बैंको के आसपास घूम रहे संदिग्ध लोगों व वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया है। यातायात नियमो का उलंघन करने वालो के चालान भी काटे गए है और इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।




