पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी गुरुवार की दोपहर पिलखुवा पंहुचे और उन्होंने नगर का पैदल भृमण कर कोतवाली पिलखुवा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी ग्रह,अभिलेखों के रखरखाव का निरीक्षण किया। जहां उन्हें सब कुछ व्यस्थित मिला। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर की सफाई व्यवस्था को भी परखा जो की उन्हें सही मिली।

इसके बाद उन्होंने कोतवाली प्रभारी के कार्यलय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान उन्होंने कोतवाली में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान शनिवार को हुई गैस एजेंसी के प्रबंधक से तीन लाख 21 हजार 500 रुपये की लूट की जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों ने जल्द ही निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से सभ्य व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए है।

sunsilk

निरीक्षण के दौरान हापुड़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह,पुलिस उप अधीक्षक विनीत भटनागर, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह, अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी संजय कुमार, एसएसआई इजहारुल इस्लाम के पुलिस चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/o2x1