पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)
अखिल विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत से पिलखुवा निवासी क्षमा शर्मा को राष्ट्रीय मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है।
क्षमा शर्मा ने फ़ॉक्सलेंन न्यूज़ से बातचीत में कहा कि वो पूरी मेहनत और लगन के साथ एबीवीपी के कार्यों को गति देने का काम करेंगी एव संगठन के प्रति समर्पित रहेंगी।

sunsilk


वही दूसरी ओर संगठन का राष्ट्रीय मंत्री बनाये जाने पर बधाई देने वालो का सिलसिला जारी है।
आपको बता दें कि एबीवीपी में नगर छात्रा प्रमुख , विभाग छात्रा प्रमुख, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश सहमंत्री व 2 वर्ष तक प्रदेश मंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वाहन करते हुए क्षमा शर्मा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गोरखपुर में संपन्न हुए 70वे राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय मंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्व को सौंपा गया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/zb6n