
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भारत विकास परिषद विवेकानंद द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक्रम सैफायर ब्लू बैंक्विट हॉल में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए व महिलाओं ने मेहंदी लगवा कर एवं विभिन्न प्रकार के गेम्स खेलकर इसके अतिरिक्त झूला झूलकर तीज उत्सव का आनंद लिया।

इस अवसर पर महिला संयोजिका श्रुति महेश्वरी, शिल्पा महेश्वरी, विपुल बंसल, अभिक गोयल, सौरभ कंसल, मनीष माहेश्वरी, हरीश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, वागीश दिनकर, आशीष गुप्ता, राजेश गर्ग, प्रांशु गर्ग, आशीष गोयल, अंकुश गर्ग आदि उपस्थित रहे।

65 total views , 1 views today