
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सड़क किनारे 45 वर्षीय एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एकत्रित हुए राहगीरों ने मृतक की हत्या कर उसके शव को सड़क पर फैंके जाने की आशंका जताई है।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मोनाड रोड पर बुधवार को एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। वहां से निकल रहे राहगीरों ने शव को देखा तो उनके होश उड़ गए। मौके पर आने जाने वाले काफी लोग एकत्रित हो गए। इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करने का काफी प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिल सकी।

पुलिस ने शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राहगीरों ने हत्या की आशंका जता रहे है। उनका कहना है कि युवक की हत्या कर शव को रोड के किनारे फेंका गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि सड़क के किनारे मिले युवक के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृतक की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
