पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला के मंचन से पूर्व श्री चंडी मंदिर मोहल्ला सुकलान में देवी मां की कढ़ाई व पूजा अर्चना कर मां से आशीर्वाद मांगा। उसके बाद गुलुगुरी महाराज मंदिर में बाबा को भोग लगाकर समिति के पदाधिकारी व सहयोग गण ने प्रसाद ग्रहण किया और लोगों को भी प्रसाद वितरण किया। इसके बाद समिति के लोगों ने रामलीला मैदान की भूमि का पूजन किया।

समिति की ओर से अध्यक्ष राजेश मित्तल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मोदी, मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल, उपमंत्री पंकज मित्तल, सुनील गोयल, आशीष मित्तल, वीरेंद्र गुप्ता, सुभाष चंद्र गोयल, नवनीत मित्तल ,पवन सिंघल, लोकेश गोयल, तरंग मित्तल तथा विशिष्ट सहयोगी व अतिथि केशव शर्मा, नीरज, बंटी, प्रशांत गोयल, उदित गुप्ता, विपिन कुमार, प्रेम प्रकाश शर्मा, आकाश मित्तल, अमित मित्तल, विजयपाल रोहिल्ला, मोहित गुप्ता, अश्विनी कुमार, स्वीकार मित्तल, अशोक गर्ग, प्रेम गुप्ता, सुभाष चंद्र, मनोज पंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/1e61