
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) काफी लंबे अरसे के बाद रेलवे प्रशासन से मंजूरी मिलने पर सोमवार को नगर के चंडी रेलवे फाटक से लेकर गांधी रोड फाटक के बीच रेलवे ट्रैक के दोनों और स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद व रेलवे विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सफाई कराई गई। आपको बता दें कि फैली गंदगी व कूड़ा न उठने के चलते आसपास के लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के आदेश मिलने के बाद यह स्वीकृति मिलने पर स्वच्छता अभियान सोमवार से शुरू हो गया है। यह अभियान नगर पालिका की सीमा में रेलवे पटरी के दोनों ओर लगातार आगे भी चलता रहेगा।

रेलवे के अधिकारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष विभु बंसल को बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जीएस मेडिकल की ओर जाने वाले रास्ते पर बनने वाले अंडरपास के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए पालिका अध्यक्ष द्वारा सांसद अतुल गर्ग एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद दिया। चेयरमैन ने सांसद से आग्रह भी किया कि रेलवे स्टेशन के शहर की ओर से टिकट घर और रास्ते का कार्य भी जल्द से जल्द कराए जाएं। ताकि क्षेत्र के यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
