
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में बने मतदाता बूथों का रविवार को मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी द्वारा अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।

मेरठ मंडलायुक्त महोदया ने बूथ पर तैनात समस्त बीएलओ व सुपरवाइजर सुशील कुमार से बातचीत करते हुए फार्म 6, फार्म 7, फार्म 8 के बारे में पूछा जिसका सभी बीएलओ द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। इस दौरान सलोनी बीएलओ को बताया कि जो भी फॉर्म 6, 7, 8 आ रहे हैं उन्हें आप ऑनलाइन भी करते रहे। इसके अतिरिक्त मेरठ मंडलायुक्त ने मतदाताओं को किसी तरीके की परेशानी न हो इसके लिए समस्त बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विधानसभा के मतदाता संक्षिप्त पुनिरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान धौलाना उपजिलाधिकारी लवी त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह, सुपरवाइजर सुशील कुमार तोमर, समस्त बीएलओ तथा पदाभित मौजूद रहे।


