पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शुक्रवार को मसूरी पुलिस फोर्स के साथ नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एक कब्रस्तान में पहुँची जहां उन्होंने एक कब्र से महिला का शव बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी रुखसार की शादी थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई में शहनावाज के साथ हुई थी। कुछ दिनों से शहनवाज अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मसूरी में एक किराये के मकान में रहने लगा था। मृतक महिला के पिता ने बताया कि आये दिन रुक्सार के साथ उसका पति शाहनवाज दहेज को लेकर मारपीट भी करता रहता था।

आरोप है कि 20 अगस्त को उसके पति शहनावाज ने उन्हें बताया कि पेट मे दर्द होने के चलते रुक्सार की मौत हो गई है। मौत होने की सूचना पाकर मौके पर पंहुचे बेटी को परिजनों ने मिलकर उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया लेकिन बाद में मृतका के पांच वर्षीय पुत्र ने बताया कि पापा ने मम्मी के साथ रात में लड़ाई की थी व मारपीट भी की थी। पापा ने अम्मी के मुंह पर तकिया रख दिया और उनके ऊपर बैठ गए जिसके बाद उनके हाथ पांव चलने बंद हो गए।


मृतक महिला के परिजनों ने पति शाहनवाज पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना मसूरी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और महिला के शव को कब्र से बाहर निकालने के लिए जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा से अनुमति ली। शुक्रवार को थाना मसूरी पुलिस फोर्स के साथ पिलखुवा के एक कब्रिस्तान में पहुंची और अधिकारियों की मौजूदगी में महिला के शव को कब्र से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। और महिला के शव को अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

412 total views , 2 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/rww4