पिलखुवा। ( फ़ॉक्सलेन न्यूज़) गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विकास प्राधिकरण ने चार प्रकरणों में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए की कार्रवाई को देख अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मच गई।

मोहम्मद शाहिद पुत्र इदरीश द्वारा पिलखुवा के गांव खेड़ा में स्थित धौलाना रोड पर एक फैक्ट्री के सामने 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग। लाला परमानंद व लाला बृजेश द्वारा 3800 वर्ग मीटर में पिलखुवा के पास स्थित गांव खेड़ा में सिखेड़ा मार्ग पर की गई अवैध प्लाटिंग, इस्लाम, उस्मान, मूलचंद, मदन और विकास चौधरी द्वारा 19 हजार वर्ग मीटर में पिलखुवा के सुखसागर उत्सव वाटिका के पास रेलवे फाटक 85 के समीप की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की।

इसी के साथ पिलखुवा की पुरानी सिखेड़ा रोड पर गांव सिखेड़ा में 4000 वर्ग मीटर में हरीश, हाजी गनी व सुभान द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। एचपीडीए की इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन भवान सिंह बिष्ट, सहायक अभियंता सुभाष चंद्र चौबे, अवर अभियंता राकेश सिंह तोमर, प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/1kfl