
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री गौरव राघव के नेतृत्व में नगर के प्रमुख रास्तो से श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई।

शोभायात्रा नगर के मोहल्ला छिद्दापुरी से प्रारंभ होकर नगर के रेलवे रोड, जवाहर बाजार , गांधी बाजार सहित अनेक मुख्य रास्तो से होते हुए शोभायात्रा का चंडी मंदिर पर समापन किया गया।
शोभायात्रा के दौरान जगह जगह भक्तजनो व नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में निकाली गई सुंदर सुंदर झांकिया आकर्षक का केंद्र रही। वही शोभायात्रा में लोगों की सुरक्षा की दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात रहा और इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखी गई।
