
बारात में 35 अदभुत दृश्यों की निकली सुंदर झांकिया, बारातियों पर की गई पुष्प वर्षा
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला में गुरुवार को प्रभु श्री राम की राम बारात रेलवे रोड से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान पर सम्पन्न हुई।

शोभायात्रा में श्री राम और सीता के अदभुत दृश्यों को दर्शाते हुए 35 झांकियां निकाली गई। मेलाधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि शिव जी की शेष नाग की झांकी, नवरात्रि के अवसर पर नौ देवी की झांकी, मां काली की झांकी, अभिमन्यु वध, राधा रानी की झांकियां का बड़े ही सुंदर दृश्यों की प्रस्तुत दी गई।

बारात में सबसे आखिर में प्रभु श्री राम, भारत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न चारों भाई घोड़े पर आगे शहनाई और साइड में लाइट लगाकर बड़ा ही सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया जिसे जनता ने प्रभु राम के जयकारा लगाकर तथा बारात पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा मंडी तिराहे से होते हुए जवाहर बाजार और बाजार बजाजा में प्रभु श्री राम, माता सीता की जयमाला का प्रोग्राम हुआ और प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में पुष्प वर्षा कर प्रभु श्री राम का स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष राजेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत गोयल, मंत्री संदीप जिंदल, उप मंत्री पंकज मित्तल, सुनील गोयल, वीरेंद्र गुप्ता, सुभाष चंद्र गोयल, नवनीत मित्तल, पवन सिंघल, लोकेश गोयल, तरंग मित्तल ,आशीष मित्तल आदि सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।

सहयोगकर्ता के रूप में केशव शर्मा, नीरज बजाज, पराग मित्तल, प्रशांत गोयल, विपिन कुमार, टिल्लू, प्रेम प्रकाश, आकाश मित्तल, मनोज मित्तल, राहुल मित्तल, रजत मित्तल, अमित सुदर्शन, मोहित गुप्ता, परवीन गर्ग, मनोज गर्ग, अमित टांक, अश्विनी कुमार, स्वीकार मित्तल आदि लोगों ने शोभायात्रा में सहयोग कर के राम बारात को कुशल पूर्वक संपन्न कराई। वही शोभायात्रा के दौरान पिलखुवा पुलिस की व्यवस्था मजबूत रही और शोभायात्रा के दौरान किसी तरीके की कोई परेशानी ना हो इसके लिए नगर के मुख्य रास्तों पर पुलिस बल तैनात रहा।
