पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर में फैल रहे अतिक्रमण पर नकेल कसने के लिए पालिका द्वारा सोमवार को बुलडोजर की कार्यवाही की गई। तो वही बुलडोजर की कार्यवाही को होता देख अतिक्रमणकारियों मे हड़कंप मच गया।


आपको बता दें किनगर के मौहल्ला गढी के नाले में गंदे पानी की निकासी न होने के चलते तथा सड़क छोटी होने के कारण समय समय पर जाम की स्थिति भी बन रही थी। गंदे पानी की निकासी में कोई दिक्कत न हो और लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके इसके लिए पालिका द्वारा नाले का पुनः निर्माण कराया जा रहा था लेकिन नाले के ऊपर हो रहे अतिक्रमण के चलते नाले का निर्माणाधीन कार्य बीच मे ही रुक गया।


नगर पालिका परिषद ने पहले भी अतिक्रमण अभियान के तहत इस जगह पर बुल्डोजर चलाया था लेकिन अतिक्रमणकर्त्ता आरिफ ने लिखित रूप में मकान के पिलरों पर टिके होने का हवाला देते हुए इस अतिक्रमण को खुद ही हटाने के लिये पन्द्रह दिन का समय लिखित में मांगा जिसे नगर पालिका ने दे दिया लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नही हटा। सोमवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, कर अधीक्षक गजेंद्र कुमार, कार्यालय अधीक्षक नवजीव सक्सेना,सफाई एवं खाध निरीक्षक दीपक कुमार एक बार फिर बुल्डोजर के साथ मौके पर पहुँचे और बुल्डोजर के द्वारा नाले की जगह पर बनी दीवार पक्के फर्श को ध्वस्त कर दिया गया लेकिन समस्या अभी खत्म नही हुई बल्कि नाले की जमीन में बने पिलर फिर नगर पालिका के लिए सिरदर्द बन गये है और यह मकान इन्ही पिलरों पर टिका हुआ है।

नगर पालिका ने अतिक्रमणकर्त्ता को चेतावनी दी है कि वह तुरन्त अपनी मकान की सुरक्षा करते हुए पिलरो को हटा ले यदि ऐसा नही करता है तो नगर पालिका अगली बार स्वयं पिलरो को हटा देगी और इस कार्यवाही में मकान को कोई नुकसान हुआ तो इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमण कर्त्ता की होगी। अतिक्रमण हटाने के समय सरकारी सडक में सबमर्सिबल के बोरिंग भी पाये गये जिससे भूगर्भ जल का दोहन हो रहा है इस पर भी नगर पालिका कार्यवाही करने की तैयारी में है।
अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि नाले का निर्माणाधीन कार्य अधूरा है ओर नाले के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए मकान मालिक को चेतावनी दी गई है अगर जल्द ही अतिक्रमण स्वयं नही हटाया गया तो नगरपालिका खुद कार्यवाही करेगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/xw7s