पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर पालिका ने बुधवार को नेशनल हाईवे पर स्थित गोयल रिजेंसी के बराबर में नगर पालिका की लगभग 400 वर्ग मीटर कामिर्शियल भूमि पर बने स्थायी निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस निर्माण मे कार धोने की एक डग भी शामिल है। नगर पालिका की अचानक इस बडी कार्रवाई से मौके पर लोगो को हुजूम देखने के लिए उमड़ पड़ा मौके पर लोग भारी संख्या में एकत्र हो गए। वही नगर पालिका द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को देख नगर में चर्चा दिन भर जोरो पर रही।

Shivi The Mobile Gallery


कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक दीपक कुमार, चरन पाल सिह, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
आपको बता दें नगर पालिका परिषद को पिलखुवा के आठ अवैध कब्जाधारियों के अतिक्रमण को ध्वस्त करने का आदेश उपजिलाधिकारी न्यायालय से छह वर्ष की मशक्कत के बाद मिला था। जिसके बाद नगर पालिका ने अतिक्रमण को ध्वस्त करने हेतु लाल निशान भी लगा लिए थे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/4tjl