पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)  आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी.एम चौहान के नेतृत्व में नगर के अनेक मोहल्लों में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ो लोगो ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

sunsilk

वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी.एम चौहान ने बताया कि प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को नगर के मोहल्ला गढ़ी, ग्राम मीरापुर, छिपीवाड़ा, सद्दीकपुरा समेत कई मोहल्लों में आप कार्यकर्ताओं द्वारा 355 लोगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

सीएम चौहान ने आगे बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली व पंजाब के अंदर बेहतर शिक्षा व सुविधाएं दी जा रही है तो वही उसके उलट आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश के अंदर 27 हजार सरकारी स्कूल बंद होने की कगार पर है। आप पार्टी ना किसी की जाति, ना धर्म, ना कटने, ना बटने की बात करती है बल्कि आप पार्टी केवल सभी को जोड़ कर जनता और समाज के हित में कार्य करते हुए मूलभूत सुविधाएं आम जनता तक किस तरह पंहुचे इस पर काम करती है। और इसका उदाहरण आप दिल्ली और पंजाब में देख सकते है।

 सदस्यता अभियान में बुद्ध प्रकाश एडवोकेट, ओमप्रकाश एडवोकेट, अरुण शर्मा, इमरान खान, शकील अहमद, चतर सिंह, कालू, महेश कुमार, सुनील कुमार, विनोद सैनी, पंकज शर्मा के अलावा अनेक आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/9t49