
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग ने अमान्य कक्षा चलाने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीएसए ने कार्यवाही करते हुए पिलखुवा में अमान्य कक्षा चलाने वाले स्कूलों को नोटिस जारी किया गया हैं। नोटिस के जबाव के आधार पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जनपद क्षेत्र में स्कूल संचालक अमान्य कक्षाएं चला रहे हैं। अब बेसिक शिक्षा विभाग ने अमान्य कक्षा चलाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए 2 से तीन स्कूलों को चिंहित करके उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा है।

बीएसए अधिकारी रीतू तोमर ने बताया कि समय समय पर अमान्य कक्षाएं चला रहे स्कूलो को चिंहित किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में पिलखुवा में अमान्य कक्षाएं चला रहे तीन स्कूलो को चिंहित करके उनसे नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। क्षेत्र में अमान्य कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों पर आगे भी कार्रवाई का अभियान जारी रहेगा।




137 total views , 1 views today