
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार से शुरू हो रही रामलीला का मंचन नगर के श्री रामलीला मैदान में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए श्री रामलीला समिति की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है। इसके अलावा और भी कई प्रकार की आकर्षक छटा लोगों को रामलीला मैदान में देखने को मिलेंगी।

रविवार से नगर के श्री रामलीला मैदान में रामलीला संवाद के मंचन का प्रारंभ हो रहा है। एक और जहां रामलीला करने वाले कलाकार अपनी प्रतिभा से उपस्थित लोगों का मन मोह लेंगे तो वहीं लोगों के लिए रामलीला समिति द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए अन्य प्रबंध भी किए गए हैं। इस बार रामलीला मैदान में जहां लोग रामलीला मंचन का आनंद ले सकेंगे तो वही दुनिया भर में प्रसिद्ध दुबई सिटी के नजारे आकर्षक का केंद्र बनेंगे। इसके अलावा मीना बाजार, झूले, और खानपान के स्टॉल भी रहेंगे।
मंत्री संदीप जिंदल व मेलाधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि रविवार को देवी जी का पंखा व हुकुम रावण जुलूस का आयोजन किया जाएगा।

सोमवार को नारद मोह, रावण दिग्विजय, श्री रामजी व सीता जी का जन्म। मंगलवार को शिव विवाह, विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार। बुधवार को धनुष यज्ञ, परशुराम सवांद। गुरुवार को श्री राम बारात। शुक्रवार को राज्याभिषेक की तैयारी, कैकई-मंथरा सवांद, राम वनवास। शनिवार को राम जी- सीता जी का वन गमन, निषाद मिलन, रामजी व केवट सवांद। रविवार को दशरथ जी परलोक गमन, चित्रकूट में भरत जी का रामजी से मिलन।

सोमवार को जयंत उद्धार, ऋषि मुनि का राम जी से मिलन,पंचवटी निवास। मंगलवार को शूपर्णखा नाक भंग,खर-दूषण वध,सीता हरण। बुधवार को राम जी की साबरी की कृपा, हनुमान मिलन, राम सुग्रीव की मित्रता,बाली वध। गुरुवार को हनुमान जी से सीता मिलन, लंका दहन, विभीषण शरणगति। शुक्रवार को अंगद रावण सवांद, लक्ष्मण शक्ति, संजीवनी बूटी, कुंभकरण वध। शनिवार को मेघनाथ वध, रावण वध, सती सलोचना विजयदशमी उत्सव। रविवार को अयोध्या आगमन, भरत जी मिलनज़ राम जी का राजतिलक। सोमवार और मंगलवार को दिव्य रासलीला का आयोजन किया जाएगा।
