पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
विद्युत उपकेंद्र पिलखुवा प्रथम व द्वितीय पर इंसुलेटर एवं फ्यूज सेट बदलने के कार्य के कारण सोमवार को विधुत आपूर्ति नौ घंटे के लिए बाधित रहेगी।


ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि विद्युत केंद्र पिलखुवा प्रथम व द्वितीय पर इंसुलेटर एवं फ्यूज सेट बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण उपकेंद्र के सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र बजरंगपुरी, श्लेज फार्म, अचपलगढी, मोहननगर कालोनी, आर्यनगर, सर्वेदयनगर, बीचपटटी, किशनगंज, मठमलियान, गांधी बाजार, जवाहर बाजार, छीपीवाड़ा, मिक्कनपुरा, इस्लामनगर, राधास्वामी गली, शिवाजीनगर, गंज, छिददापुरी, भोलापुरी, साकेत, नौरंगपुरी, मण्डी, अशोक नगर, मालीवाडा, डूहरी, नया गाँव, अहमदपुर, कमालपुर, हिम्मतनगर, देहपा, आजमपुर आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ovop