
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत नगर पालिका परिषद पिलखुवा द्वारा नगर के शैलेष फार्म स्थित सामुदायिक भवन में 14 जोड़ों को शादी के बंधन में बांधा गया। इस दौरान जहां चार हिंदू जोड़ों ने सात फेरे लिए तो वहीं दस मुस्लिम जोड़ों ने अपनी परंपरा के अनुसार निकाह कबूल किया गया। सभी जोड़ों को मौके पर ही आवश्यक सामान दिया गया तथा 35 हजार रुपये की धनराशि प्रति जोड़े के खाता में भेजी गई है।

इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन विभु बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की मदद करना है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों की शादी नही कर पाते है। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये का खर्च किया जाता है। इसमें से 35 हजार रुपये वधू के खाते में जमा किए जाते हैं, जबकि 10 रुपये से कपड़े, गहने और अन्य जरूरी वस्तुओं की व्यवस्था की जाती है। अन्य छह हजार रुपये विवाह समारोह के अन्य कार्य में खर्च किए जाते है।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, नवजीव सक्सैना, अमित टांक आदि उपस्थित रहे।



