
पिलखुआ। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) अगर आप नगर की गलियों से आवगमन करते है तो रास्ते मे दिखने वाले कुत्तों से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि आवारा कुत्तों का भौकाल इस कदर नगर को लोगो को परेशान कर रहा है कि 35 से 40 मरीज प्राथमिक अस्पताल में कुत्तों के काटने के इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुँच रहे है।
नगर में खूंखार आवारा कुत्तों के झुंड को देखकर बच्चे घरों से बाहर खेलने के लिए निकलने में कतरा रहे है और महिलाएं भी अपने घरों में सहमी हुई नजर आ रही है।
नगरवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़कों व मोहल्लों में खूंखार कुत्तों का आतंक इस कदर नजर आता है कि अगर किसी गली मोहल्लों से निकल जाए तो एक एक गली में आठ आठ दस दस आवारा कुत्ते एक साथ नजर आते है और अगर ऐसे हालातो में उन कुत्तों के पास से गुजरने लगे तो काटने के लिए हमारे पीछे भागते है ।
जब हमने हार थककर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से लिखित में शिकायत देकर खूंखार आवारा कुत्तों से निजात पाने के लिए बात की तो आज तक भी कोई कार्यवाही नही हो सकी। अधिकारी बिल्कुल मौन है। अब आप ही बताए कि हम जाये तो जाये कहा।
शनिवार को जब फ़ॉक्सलेन की टीम छिद्दापुरी, रम्पुरा व संतोकड़ी एवं अशोक नगर,कस्बा पुलिस चौकी तक पहुँची तो इस दौरान रास्ते मे 170 खूंखार आवारा कुत्तों से मुलाक़ात हुई।
प्राथमिक चिकित्सालय के डॉक्टर चंद्र प्रकाश ने बताया कि 35 से 40 मरीज कुत्तों के काटने के प्रतिदिन आ रहे है।
