
फ़ॉक्सलेन न्यूज़। पिलखुवा में रविवार को आधा दर्जन से भी अधिक मोहल्लों की बिजली गुल रही। बताया जाता है कि जर्जर तार बदले जाने के चलते यह कटौती की गई थी। वही चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ा।

नगर के मौहल्ला शुक्लान, रमपुरा, छिद्दापुरी, मुंशी नगर, धोबीघाट, साकेत सहित आधा दर्जन से भी अधिक मोहल्लों की बिजली रविवार की सुबह 9:30 बजे के करीब चली गई। वही तेज धूप व गर्मी के चलते लोग बेहद परेशान नजर आए। खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग गर्मी से बेहाल रहे। लगभग ढाई घंटे चले मरम्मत कार्य के बाद बिजली आ गई तब कही जाकर लोगो ने राहत की सांस ली।

एसडीओ अरविंद कुशवाहा ने बताया कि पुराने और जर्जर तार बदलने के चलते आपूर्ति रोकी गई थी। कार्य पूरा होने के बाद बिजली बहाल कर दी गई है।
