पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) शुक्रवार को पिलखुवा कोतवाल ने कोतवाली क्षेत्र की समस्त पुलिस चौकी प्रभारियों के संग बैठक की। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने लंबित विवेचनाओं व अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए तो वही क्षेत्र में लगातार गश्त करने की बात कही।

sunsilk

आपको बता दें कि गुरुवार को मेरठ जोन के उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने पैदल नगर का भृमण किया और उसके बाद कोतवाली पंहुचे थे। उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण करते हुए कोतवाली प्रभारी कार्यालय में लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए और अपराध पर अंकुश लगाए जाने व अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही थी।

उप महानिरीक्षक के आदेशों का अनुपालन करते हुए थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र की समस्त पुलिस चौकीयों के प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्होंने समस्त चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाएं। प्रतिदिन चौकी प्रभारी क्षेत्र में गश्त कर पैंनी नजर बनाएं रखे। रात्रि गश्त में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/lrho