
मुख्य रास्तों पर समय समय लग रहा जाम, नही दे रहा है कोई ध्यान
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) नगर की सड़कों पर दिन निकलते ही फैल रहा अतिक्रमण लोगो के जी का जंजाल बन रहा है। सड़को पर अतिक्रमण इस कदर फैल रहा है कि नगरवासी समय समय पर जाम से जूझते हुए नजर आते है। लेकिन पालिका अधिकारी लोगो की परेशानी से बिल्कुल बेफिक्र है। अधिकारीयों को न तो अतिक्रमण दिखाई दे रहा है और न ही पालिका द्वारा अतिक्रमण पर नकेल कसने की कोई तैयारी की जा रही है।

नगर के बाजार में आसपास के गांवों से हजारो लोग प्रतिदिन खरीदारी करने के लिए आते है। जब सुबह को दुकानदार अपनी दुकानों को खोलते है तो उनका अधिकतर सामान सड़क पर ही रखा रहता है। सड़को पर फैल रहे अतिक्रमण के कारण नगर के मुख्त रास्तो पर दिन निकलने से दिन छिपने तक समय समय पर जाम की समस्या बन जाती है। ऐसा नही है केवल एक या दो ही रास्ते पर जाम है बल्कि नगर का कोई ऐसा रास्ता नही है जहां फैले अतिक्रमण के कारण लोग जाम की समस्या से न जूझ रहे हो। जाम की समस्या लोगों के लिए ऐसा जी का जंजाल बन जाती है कि पैदल चलने वाले राहगीरों को भी रास्ता नही मिलता।

अधिकतर नगरवासियों का कहना है कि नगर में जाम की सबसे बड़ी वजह यह है कि मुख्य रास्तों पर फैले अतिक्रमण व सड़को पर खड़े वाहन एवं नगर के अंदर जाने वाले चार पहिया वाहनों की वजह से जाम के हालात पैदा हो रहे है लेकिन इस बीच किसी से कुछ नही कहा जा सकता अगर कोई इनका विरोध करता है तो ये दबंग लोग उसके साथ गाली गलौच व अभद्रता पर उतर आते है।
लोगो ने बातचीत में बताया कि दुकानों के अंदर इतना सामान नही है जितना कि दुकानदारों ने सामान को बाहर सड़क पर रख रखा है। अतिक्रमण कारियों पर नकेल कसने में पालिका बिल्कुल वेबस नजर आ रही है।




