
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सब्जी मंडी के समीप सड़क पर रेंगते हुए एक अजगर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में अजगर सड़क के एक ओर से दूसरी ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

जानकारी के मुताबिक दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें धौलाना मार्ग स्थित सब्जी मंडी के समीप की सड़क पर एक अजगर रेंगता हुआ सड़क के एक ओर से दूसरी ओर जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। वीडियो डालने वाले ने पोस्ट में लिखा है कि यह अजगर प्रतिदिन एक ही समय पर उसी स्थान से निकलता है और सड़क के दूसरी ओर चला जाता है। जिससे इस सड़क पर इस समय जाने वाले राहगीरों में दहशत बन गई है।

प्रतिदिन जाने वाले लोग अजगर के कारण खौफ में हैं। वीडियो को देखकर पता चलता है कि किसी राहगीर ने ही यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है।



