
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज) झांसी के अस्पताल में हुए हादसे से सबक लेते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने अग्निशमन, चिकित्सा व ऊर्जा निगम सहित कई विभागों के अधिकारियों की टीम गठित कर सरकारी संस्थानों की जांच के निर्देश दिए।

इसी क्रम में बुधवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने पबला रोड पिलखुवा, रेलवे रोड स्थित पीपीसी व धौलाना रोड सीएचसी का निरीक्षण किया। जहां उन्हें कई प्रकार की अनियमिता देखने को मिली। सभी अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को न तो अग्निशमन यंत्र क्रियाशील मिले और न ही अस्पताल में बिजली संबंधी उपकरण व वायरिंग व्यवस्थित मिली।




