पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज) झांसी के अस्पताल में हुए हादसे से सबक लेते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने अग्निशमन, चिकित्सा व ऊर्जा निगम सहित कई विभागों के अधिकारियों की टीम गठित कर सरकारी संस्थानों की जांच के निर्देश दिए।

sunsilk

इसी क्रम में बुधवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने पबला रोड पिलखुवा, रेलवे रोड स्थित पीपीसी व धौलाना रोड सीएचसी का निरीक्षण किया। जहां उन्हें कई प्रकार की अनियमिता देखने को मिली। सभी अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को न तो अग्निशमन यंत्र क्रियाशील मिले और न ही अस्पताल में बिजली संबंधी उपकरण व वायरिंग व्यवस्थित मिली।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/kkaj