
पिलखुआ। (फ़ॉक्सलेंन न्युज)
जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में कई स्थानों पर बनाये गए रैन बसेरा का आलाधिकारियों ने निरीक्षण किया। और लोगो को कोई परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गरीब व मुसाफिर एवं राहगीरो तथा जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए नगर नगरपालिका परिषद पिलखुवा द्वारा बनाये गए रैन बसेरा का औचक निरीक्षण करने पंहुचे उपजिलाधिकारी धौलाना व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इसी कड़ी में आलाधिकारी रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरा पर पंहुचे और वहां की व्यवस्थाओं को जाना। इस दौरान वहां मौजूद रैन बसेरा प्रभारी दीपक कुमार ने वहां की व्यवस्थाओ के बारे में बताया। व्यवस्थाओ को जानकर अधिकारी संतुष्ट नजर आए। और आवश्यक दिशा निर्देश देकर वहां से रवाना हो गए।

इस दौरान एसडीएम धौलाना ने कहा कि मुसाफिरों व जरूरतमंदों को किसी भी तरीक़े की कोई परेशानी नही होनी चाहिए।



