
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग रेलवे क्लब सहारनपुर में दो दिवसीय सब जूनियर व जूनियर सीनियर मास्टर चैंपियनशिप आयोजित हुई जिसमे पिलखुवा के बाबा हेल्थ क्लब के जिम के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में लगभग तीन सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें बाबा हेल्थ क्लब के खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड 3 सिल्वर 2 ब्राउन अपने नाम किये।
कोच राजेंद्र कुमार बाबा उत्तर प्रदेश जॉइन सेक्रेटरी और संदीप तोमर इंटरनेशनल खिलाड़ी ने बताया कि मेडल की सूची में 59 किलो में ललित कुमार ने सब जूनियर में 365 किलो वजन उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 66 किलो सब जूनियर में शिव सिंह 378 किलो वजन उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 74 किलो मे आदिल ने सब जूनियर में 425 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 74 किलो में राजेंद्र कुमार बाबा सिनियर में 615 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 83 किलो में गोविंदा गौतम सिनियर में 680 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 93 किलो में हर्षित सिंह ने जूनियर में 350 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

93 किलो में रुतेश कुमार भारती सीनियर में 720 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अपना उम्दा प्रदर्शन कर पिलखुवा पहुंचने पर खिलाड़ियों का नगर के गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर लाल बहादुर समाजसेवी ,सुमित रोहिल्ला, गौरव चौहान समाजसेवी, सुमित तोमर, संदीप तोमर, सिकंदर बाबा, आदि लोग उपस्थित रहे।
