पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग दो स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों के चलते आगे लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गालंद में गेहूं की फसल कटने के बाद खेत में पड़े अवशेषों में अचानक आग लग गई और इसके अलावा ग्राम हिंडालपुर में कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद सूचना पाकर मौके 

पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान किसी के जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/q40