
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शहर के रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रेक पर हो रहे मरम्मत कार्य के चलते डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडी रोड फाटक पर तीन से चार मिनट के लिए रुकी रही। सिग्नल मिलने के बाद ही ट्रेन आगे की ओर रवाना होे गई।

गुरुवार की दोपहर को गाजियाबाद की ओर से हापुड़ की ओर जा रही डिब्रू गढ़ एक्सप्रेस रेलवे रोड के रेलवे फाटक पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते लगभग तीन से चार मिनट तक चंडी रोड के रेलवे फाटक पर रुकी रही है।




78 total views , 1 views today