पिलखुआ। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर बाजारों में अच्छी खासी रौनक नजर आयी। बाजारों में स्थित दुकानों पर महिलाएं कृष्ण जन्माष्टमी के पूजन के लिए झूले, वस्त्र, श्रृंगार और पूजन सामग्री की खरीदारी करती रही तो जिसकी वजह से बाजारों में खूब चहल-पहल नजऱ आई।

खरीदारी के दौरान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजाने के लिए तरह-तरह के ड्रेस की भी खूब डिमांड रही । दुकानदारों ने बताया कि इस बार मथुरा,वृंदावन की पोशाक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसके लिए सुबह से ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी थी।

वही जन्मिष्टमी के त्यौहार को लेकर महिलाओं में खरीदारी की बढ़ती रुचि से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अबकि बार ग्राहकों को जो सामान बाजार में नही मिल रहा है ऐसे ग्राहक श्रृंगार से लेकर राधा-कृष्ण की पोशाक तक इंटरनेट के द्वारा भी जमकर खरीदारी कर रहे है जिसकी वजह से दुकानदार ग्राहकों की डिमांड के लिए नेट पर दिए गए डिजाइनर की भी मंगा कर पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। वही जन्मिष्टमी के त्यौहार को लेकर नगर के मंदिरों को भी भव्य रूप से सजाया गया है। तो वही बाजारों में पुलिस भी पूरी तरीके से सतर्क नजर आ रही है। जन्मिष्टमी का त्यौहार सकुशल समापन हो इसके लिए मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/2v5a