पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के अनेक स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं, सरकारी कार्यलयों, समाज सेवियों द्वारा अनेक स्थानों पर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।
इसी क्रम में नगर पालिका के प्रांगण में पालिकाध्यक्ष, अधिशासी अधिकार, नवजीव सक्सैना, दीपक कुमार आदि अधिकारियो ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया।


इसी कड़ी में पालिका सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अंशुल मित्तल द्वारा श्री चण्डी मंदिर पर सफाई श्रमदान किया गया। तो वही चंडी मंदिर के प्रांगण में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर व पदाधिकारियों संग स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विश्व प्रकाश शर्मा, अजीत चौधरी, ललित मोदी, सुमित रोहिल्ला, सचिन पुंडीर, विकास तोमर, मनीष माहेश्वरी, अवधेश तोमर, राजीव आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इसी कड़ी में मारवाड़ कोलिज के प्रधानचार्य व स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर राजेश कुमार सिंह ने विद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन के अंतर्गत पुष्पांजली अर्पित करते हुए छात्र छात्राओं द्वारा महापुरूषो के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसी कड़ी में पालिका सदस्य राकेश तोमर द्वारा रमपुरा स्थित मोक्षधाम में सफाई श्रमदान कर बापू व शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


इसी कड़ी में ग्राम सिखेड़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालय मे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता सत्या द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उसके बाद महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा विद्यालय के स्टाफ द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओ को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।


इस मौके पर निमिषा सिंगल, संगीता पाठक, ज्योति रानी, रेनू गौतम, सुशील कुमार तोमर, ओमप्रकाश सिंह, रेखा, शशी आदि मौजूद रहे।


इसी कड़ी में ग्राम सिखेड़ा में स्थित अपना घर आश्रम पर पहुँच कर नमों दिव्यांग अभियान भारत एवं डिसएबल्ड हेल्पलाइन के राष्ट्रीय समंव्यक पं0 विकास शर्मा ने भारतीय एवं निज पित्रों के निमित अपने विशेष दिव्यांग जनों प्रभु जनों के बीच फल वितरण किये। पंडित विकास शर्मा ने कहा कि महापुरुषों की प्रेरणा से हमें नर सेवा नारायण सेवा के भाव के साथ समाज के वंचित पीड़ित असहाय जनों की हर अवसर पर सेवा सहयोग का संदेश मिलता हैं। इस दौरान अधीर सिंह, अनूप जिन्दल, आश्रम के संचालक गण उपस्थित रहें।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/su5x